कभी सआदत हसन मंटो ने कहा था कि कहानियाँ तो हमारे चारों ओर बिखरी पड़ी है, बस निगाह चाहिए उनको पहचानने की- और यह बात असगर वज़ाहत की कहानियों को पढ़ते हुए बहुत गहराई से महसूस की जा सकती है। साधारण सी कोई घटना जहां सामान्य कथाकार के लिए कुछ बहुत होता नहीं, असगर वहीं से अपनी कहानी के लिए बहुत कुछ निकाल लेते हैं। 'मुश्किल काम' ऐसी ही एक प्रभावशाली कहानी है।
इस कहानी में कहानीक....
