अंक :   अगस्त 2023

पाखी परिचय

हिन्दी के साहित्यिक पत्रिकाओं की भीड़ में अलग पहचान बना चुकी ‘पाखी’ का प्रकाशन सितंबर 2008 से नियमित जारी है। राजधानी दिल्ली के हिन्दी भवन में हुए इसके प्रवेशांक के लोकार्पण के अवसर पर नामवर सिंह ने उम्मीद जताई थी कि ‘पाखी’ अपनी ही उड़ान भरेगी और यही हो रहा है। अब तक पाखी पत्रिका ज्ञानरंजन, राजेन्द्र यादव, नामवर सिंह और संजीव पर विशेषांक निकाल चुकी है।

इन विशेषांकों की हिन्दी जगत की अपार सराहना मिली। पाखी महोत्सव में अब तक ‘शब्द साधक शिखर सम्मान’ से सम्मानित होने वाले रचनाकार हैं विष्णु प्रभाकर, श्रीलाल शुक्ल, नामवर सिंह, राजेन्द्र यादव और ज्ञानरंजन। साथ ही युवा पीढ़ी के कई रचनाकारों को भी प्रति वर्ष सम्मानित किया जाता है।

पूरा पढ़े

पूछताछ करें