असग़र वजाहत एक ऐसी शख्सियत हैं जिनसे मुलाकात के बाद कोई व्यक्ति चकित हुए बिना नहीं रह सकता। शुरुआती मुलाकात में किसी को लग सकता है कि वह एक ऐसे लेखक से मिल रहा है जिन्होंने दर्जनों किताबें लिखी हैं। जिनके नाटकों के सैकड़ों भाषाओं में अनुवाद हुए हैं, जिनके हजारों सफल मंचन हो चुके हैं। जिनकी कहानियां आपको लंबे अरसे तक बांधे रखती हैं। जिनका उपन्यास फैंटेसी के उस लोक में ले....
