सरकार कीतरफ से बहुत पहले ही सभी लोगों को चेतावनी दी गई थी कि अपने-अपने घर की चौहद्दी में तुरंत भागकर शरण लेने लायक गड्ढे जैसी सुरक्षित जगह खोद लें, बहुतों ने खोदी थी और बहुतों ने नज़रंदाज़ कर दिया था. लोगों ने इस पर विश्वास ही नहीं किया था कि सचमुच में कोई बम गिरा सकता है. लोगों ने ये भी मान लिया था कि अगर कभी बम गिरा भी तो वो घर के आसपास नहीं होगा, बम कहीं दूर जाकर गिरेगा. सड़क क....
