सोचा न था कि इस जिंदगी में उसे ऐसे सदमों का सामना करना पड़ेगा। एक साथ दो सदमा, कैसे झेले कुसुम ! उसे समझ नहीं आ रहा था कि उसके सबसे प्रिय टेलर हसन भाई और सबसे प्रिय हेयर ड्रेसर शकील भाई, दोनों बहुत दिनों से क्यों नहीं मिल रहे हैं ! ब्यूटी पार्लर की बेढ़ब-सी मालकिन हर बार उसे देखकर दांत निपोर देती है । काउंटर पर बैठी हुई मुस्कुराती रहती है, कुसुम उसे देखते ही म....
