शासन ने देर रात मेयर की सीट पर आरक्षण जारी कर दिया। महापौर की महिला सीट का ऐलान होते ही सारे समीकरण बदल गये।
दावेदार पार्टी के खास नेताओं के साथ संपर्क साधने में जुट गये। महिला मोर्चे की पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता, इनके अलावा निवर्तामान पार्षद ये सभी अपनी-अपनी पत्नियों की दावेदारी अपनी तरफ से सुनिश्चित कर चुके थे। इन्तजार में थे कि हाईकमान की तरफ से जैसे ह....
