पिछले दिनों जो लॉक डाउन हुआ उसमें नाटक की अत्यंत ही क्षति हो गयी परन्तु जुझारू रंगकर्मी किसी न किसी रूप में नाटक से जुड़े रहे और नाटक करने के अपने प्रण पर डटे रहे उन्हीं निर्देशकों में से एक हैं वर्तमान में श्री राम सेंटर के आर्ट डायरेक्टर निलय राय l निलय की प्रतिबद्धता इतनी अधिक है कि सम्पूर्ण लॉक – डाउन में वे किसी न किसी स्तर पर नाटक करते रहेऔर नाटक से जुड़े लोगो क....
