हिंदी के प्रतिष्ठित कवि केदारनाथ सिंह की एक चर्चित कविता है- ‘बनारस’, जिसमें वे कहते हैं-
‘‘अद्भुत है इसकी बनावट
यह आधा जल में है
आधा मंत्र में
आधा फूल में है
आधा शव में
आधा नींद में है
आधा शंख में
अगर ध्यान से देखो
तो यह आधा है
और आधा नहीं है’’
क्या है बनारस? जब बनारस वाले ठीक से इसे समझ नहीं सके, तो हम आप क्या समझें....
