एस आर हरनोट

एस.आर. हरनोट की तीन कविताएं


जंक फूड


आज के बच्चे
नहीं जानते मक्कियां
उनमें कैसे पड़ता है सूत
कैसे भर जाता है
दानों में दूध
और दाने कैसे
बन जाते हैं रोटी

वे नहीं जानते
कमर तक हरियाती 
मक्कियों के खेतों में भी
हरिराम जोत लेता है हल
बैलों के खूर 
और फाले की नोक
मक्कियों की डालियों को
जवान ....

Subscribe Now

पाखी वीडियो


दि संडे पोस्ट

पूछताछ करें