छह नवंबर, 2022 को मैनेजर पांडेय का देहावसान हुआ। 81 वर्ष की आयु में बीमारियों के बीच अस्पताल और घर के बीच आते-जाते वे भरपूर कष्ट में थे। इस संसार से सबकी विदाई होनी है, मगर यशःकाया के कारण कुछ लोगों को लंबे समय तक याद किया जाता है। एक सिद्ध प्राध्यापक के रूप में वे अपने विद्यार्थियों की स्मृति में लंबे समय तक बने रहेंगे। एक कुशल वक्ता के रूप में वे श्रोताओं और आयोजको....
