खूँटी से पे लटके अपने टी-शर्ट को बदन पर डालने के पहले उसे ख़याल आया, शायद दो दिन हो चुके हैं इसे पहनते हुए.इसे आगे पहनना ठीक होगा? उसके हाथ अपनेआप टी-शर्ट को उसकी नाक के पास ले गए... कपड़े से पसीने और दो दिन के अलसायेपन की उसे जानी-पहचानी —खासकर इन दिनों-- बासी बू उसे आई. फिर उसने खुद ही इस टेस्ट में अपने को पास कर दिया...यार,ऐसी भी बदतर बदबू नहीं है...आज के लिए काम चल सकता है...फिर अभी बस ....
