बद्री सिंह भाटिया

गोरखू चाचा का संकट

गोरखू चाचा की बेटी निरमा सुबह ही बता गई थी कि आज ‘‘बाबा’’ फिर किसी बात पर गुस्सा हैं और सुबह से ही गाली-गलौज कर रहे हैं। भाई आप जरा समय निकाल उनकी बात सुन लेना और उन्हें समझा कर शांत भी कर देना। मैं उस समय बिस्तर में ही था। मैंने वहीं से हाँ की और वह चली गई। 
निरमा जब भी अपने बाबा पिता की बात करती है, तब वह थोड़ी देर उनके घर बैठ लेती है। अपनी बात कहने के साथ कहती जाती है ....

Subscribe Now

पाखी वीडियो


दि संडे पोस्ट

पूछताछ करें