एस-आर-हरनोट अपने हिंदी कथा-साहित्य में नित नवीन विषय-वस्तुओं से पाठकों का परिचय कराने के साथ-साथ सदियों से मनमोहित करने वाली पहाड़ी संस्कृति का समावेश कर पाठकों की संवेदनाओं को टटोलने के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखन-शैली और रचनाशीलता ने उनको हिंदी साहित्य जगत में एक अलग स्थान दिलाया है। पहाड़ी जन-जीवन की बात हो और हरनोट जी की रचनाओं की बात न हो, ऐसा संभ....
