शिकायत वा पस लेने के लिए पचास लाख रुपयों की डिमांड की थी डॉक्टर से महिला ने। महिला ने शिकायत की थी कि डॉक्टर ने उसके चेकअप के दौरान उसके साथ छेड़छाड़ और जबरदस्ती की। पुलिस को अपने नर्सिंग होम में आया देखकर डॉक्टर के पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई। वह गिड़गिड़ाया, ‘‘मैं कोई ऐसा वैसा आदमी नहीं हूं। मैं शादी-शुदा हूं। दो बड़े-बड़े बच्चे हैं मेरे। मैं ऐस....
