अदालत लगी है। छोटी कुठरिया में। अभियुक्त हैं, घर की तीन बेटियां। उम्र बारह, चौदह, पंद्रह बरस। वे आपस में चचेरी बहनें हैं। अपराध गंभीर है। ऐसा जो इसके पहले इस घर की बेटियों ने कभी नहीं किया। ग्यारह कमरों-कुठरियों, तीन खुली दालानों और चारों तरफ चार आंगनों से घिरा घर। आंगनों के तीन तरफ खेत और एक तरफ मुख्य सड़क। गोबर से लिपे कच्चे फर्श वाला घर इस समय मोहल्ले वालों और रिश्तेदार....
