‘रामनगीना मौर्य की 23 चयनित कहानियां’ रामनगीना मौर्य की 23 छोटी कहानियों का संग्रह है, जिसे कथाकार ने अपने छह कथा-संग्रहों में से चुना है। ये कहानियां देश की प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में छपकर प्रशंसित हो चुकी हैं। मैं रामनगीना मौर्य के छः कथा-संग्रहों से गुजरा हूं। ये कहानियां एक नई भाव-भूमि और प्रवृत्ति की ओर इशारा करती हैं। इसमें रोजमर्रा के जीवनानुभव और मानवीय स....
