आसान नहीं है कुछ भी लिख पाना - वह भी एक लेखक के बारे में। संस्मरण? आप बीती? जिंदगी के कुछ चुने हुए प्रसंग? मजेदार बातें? क्या लिखूं ।
और अगर वह लेखक आपकी कोई अति आत्मीय हो- जिन्होंने जन्म देने के बाद से जिंदगी के एक-एक पल, एक एक पड़ाव/ चरण को अच्छे से देखा ही नहीं बल्कि उस पर सहारा दिया हो, अपने पैरों पर खड़ा कराया हो- तब तो गए काम से। क्योंकि मालूम है कि मैं कोई भी बात बताऊ....
