हिन्दी सिनेमा में अपनी सशक्त उपस्थिति अंकित करने से पूर्व वयोवृद्ध अभिनेता डॉ. श्री राम लागू मराठी रंगमंच और सिनेमा में अपनी अमिट छाप छोड़ चुके थे। क्षेत्रीय भाषा से हिन्दी फिल्मों में पदार्पण करने वालेकलाकारों में श्री राम लागू औरों से किस प्रकार भिन्न थे और कैसे उनकी ढेरों प्रस्तुत....
