'तो सुनो' युवा कवि शिव कुशवाहा का पहला कविता संग्रह है जिसमें 51 कविताएँ संकलित हैं। ये कविताएँ हमारे समय से संवाद करती हैं , हमें रास्ता दिखाती हैं और हमें सचेत करती हैं तथा भविष्य के प्रति आगाह भी। शिव कुशवाहा समकालीन कविता के युवा स्वर हैं जो अपनी कविताओं के साथ मजबूती से हमारे बीच उपस्थित हुए हैं। इस बात का गवाह इनकी विभिन्न पत्र- पत्रिकाओं में प्रकाशित कविताएँ तो हैं ही , साथ ह....
