अल्पना मिश्र का पिछले दिनों एक उपन्यास आया है-अस्थि फूल। उपन्यास बहुत प्रशंसित और समीक्षित रहा है। साहित्य के अनेक दिग्गजों ने इस पर लिखा है और इसे एक जरूरी उपन्यास बताया है। अभय कुमार जैसे बुद्धिजीवी ने इसे मिथकीय समय की अभिव्यक्ति कहा है। उन्होंने इस उपन्यास को तीन तरह के यथार्थ दर्शाने वाला उपन्यास कहा है। कोई इसे पूरे संसार की आवाज कह रहा है तो कोई इसे एक कठिन उपन्य....
