लाल घपरैल की छत के घर के बाहर आपको अंग्रेजी अक्षर का लकड़ी के लाकेट की तरह बने निशान पर 'के' लिखा मिलेगा। यानी आप काफ्का के म्यूजिम पहुंच गए। मैं सोचता हूं ये लकड़ी, उसी डॉगवुड ट्री से बनी होगी, जिस दरख्त की लकड़ी से बनी सूली पर ईसा मसीह को लटकाया गया होगा। 'के' यानी काफ्का। काफ्का यानी विचित्र कथानक और रहस्यमय शब्दों का जादूगर। जो कहता था-हमें ऐसी किताबें पढ़नी चाहिए, ज....
