‘पाखी महोत्सव’ के सफल और सार्थक आयोजन के लिए मेरी ओर से बधाइयां स्वीकार करें। इसका हिस्सा बनना मेरे लिए मानीखेज और गरिमामय प्रसंग की तरह जीवन की कुछ मधुर स्मृतियों में जुड़ गया है। देश के नामी-गिरामी लेऽकों की उपस्थिति ने इसे और भी खास बना दिया। पाऽी परिवार ने इसकी बेहतरीन आयोजन की। मुझे इसमें शामिल होते हुए हर्ष और गर्व की अनुभूति हुई।
‘शब्द साधक ....
