अभी हाल ही में राजस्थान के राजसमंद में घटी घटना नें पूरे देश को हिलाकर रख दिया। हत्यारा नृशंतापूर्वक हत्या करते हुए घटना का वीडियो बनवाता है और उसके बाद अपने पूरे होशो हवास में राष्ट्र के नाम एक संदेश प्रसारित करता है। पूरा राष्ट्र भौंचक्क हो उस संदेश को सुनता है। एक अन्य घटना में कुछेक मदान्ध लड़कों ने इलाहाबाद की खुली सड़क पर सरे आम एक छात्र की राड और ईंटों से पीट—पीट कर हत....
