हर कवि के पास जीवन को देखने का अलहदा नजरिया होता है और यह अलग नजरिया ही किसी कवि को विशिष्ट बनाता है।
संवेदनशीलता की नैसर्गिक धरोहर को सुरक्षित रखते हुए इस अवसरवादी और सृजन-विरोधी समय में किसी चलताऊ मुहावरों और सपाटबयानी से अपनी रचनात्मकता को बचाए रखना किसी कवि के लिए एक बड़ी चुनौती है। इस चुनौती को स्वीकारते हुए कवि राकेशरेणु ‘इसी से बचा जीवन’ शीर्षक से प्रक....
