दिविक रमेश

कृतज्ञ हूं मैं

कृतज्ञ हूं मैं 
कृतज्ञ हूं मैं ओ झूठ
कि तुमने बोलने की अनुमति दी
और एक सच्चा आदमी
झूठा करार दिये जाने से पहले बच गया। 

कृतज्ञ हूं मैं ओ जुल्म
कि तुमने ढाने दिया खुद को
बिना परवाह किए मेरी आत्मा की
और बचा लिया उसे 
जिसे बचा लेना चाहिए था जुल्मों से।

कृतज्ञ हूं मैं ओ धूर्तता 
कि स्वीकार कर मेरी अर्जी
गुर सिखा द....

Subscribe Now

पाखी वीडियो


दि संडे पोस्ट

पूछताछ करें