अनुकृति

आप पुराना लिखती हैं


आप पुराना लिखती हैं

कहा आपने
यह कविता कुछ पुरानी है
यह क्या? 
लय है और लालित्य भी इसमें?
डूबी हुई-सी लगती है 
अपने ही रस में
आप भी मानेंगी 
यह शैली घिसी, पुरानी है। 
जब इसे पढ़ते हैं
तो नहीं पड़ते हैं 
कनपटी पर हथौड़े से
न ही गड़ते हैं 
शब्द इसके रोड़े से
ये रंग, ये माधुरी--- 
ये सब---जरा पुरानी है।

....

Subscribe Now

पाखी वीडियो


दि संडे पोस्ट

पूछताछ करें