रात में सोते हुए जागने की बीमारी है मुझे बरसते पानी की ‘टप-टप’ ध्वनि के बावजूद जब अहाते के बाहरी दरवाजे की कुंडी खड़की, तो मेरी नींद टूट गई। दो जोड़ी पैर बैठक के दरवाजे तक आते महसूस किए मैंने। अगले ही क्षण दरवाजे पर दस्तक थी ...खट-खट!
मैंने बिस्तरा छोड़ा और तेजी से बैठक के कमरे में जा पहुंचा।
किवाड़ की झिरी से आंख लगाई तो चौंका, ठीक सामने पानी से सराबोर किशोर दा का चे....
