’यहां बैठ’ उस आदमी ने एक चौकोर आकार की बड़ी सी मेज के इर्द-गिर्द रखी पांच-सात कुर्सियों की ओर इशारा करते हुए कहा।
अनवर चुपचाप बिना कुछ कहे कुर्सी पर बैठ गया। उसके कुर्सी पर बैठते ही वे दोनों आदमी दायें बने एक कमरे में चले गए।
एक बड़ा-सा बरामदानुमा कमरा था जिसके दायीं तरफ दो कमरे थे। एक कमरा सामने की ओर था जिस पर रणवीर सिंह के नाम की नेम प्लेट लगी हुई थी। यह रणवीर स....
