अभी कमली की उम्र ही क्या है? मुश्किल से पंद्रह साल पूरे किए हैं। ईजा बताती थी, फागुन में उसका जन्म हुआ था। सन् महीना सब कमली को मुंह जबानी याद है। प्राइमरी में कक्षा पांच तक पढ़ी है। ---उसके आगे की पढाई के लिए गांव में स्कूल नहीं था। होता भी तो ईजा कहां आगे पढ़ने भेजती? वह तो गांव के प्राइमरी स्कूल में भी नहीं भेजना चाहती थी। बाबू से अकसर झगड़ पड़ती, ‘क्या करेगी पढ़-लिखकर? पहाड़ की ब....
