युद्ध, गृह-कलह, आतंकवाद, विमान-हेलीकॉप्टर हादसे, रेल दुर्घटनाएं, पुल-विध्वंस, भूकंप आदि में जब-तब होती मृत्यु और मौब-लिंचिंग, मनचाहे पुराने संबंध के पागलपन या किसी पुराने संबंध की उकताहट में या इनके बहाने कुछ और हासिल करने के उद्देश्य से नृशंसता को लजाती परतदार हत्याओं से जुड़ी और दिल दहलाती खबरों की कड़ियां अखबार, टीवी और सोशल मीडिया पर आती रहती हैं। जलते लोग और मकान, चीख-च....
