ब्रिटेन के एक लोकप्रिय लेखक हैंµकेन फॉलेट। 2021 में उनका उपन्यास ‘नेवर’ प्रकाशित हुआ। उपन्यास के शुरू में अमेरिकी राष्ट्रपति को-जो एक महिला हैµअमेरिका के अधिकारी उस बंकर का मुआयना कराने ले जाते हैं जहां किसी ऐटमी हमले की स्थिति में उन्हें रहना होगा। राष्ट्रपति मन-ही-मन सोचती है कि ऐसी नौबत वह कभी आने नहीं देगी। किसी भी सूरत में दुनिया को ऐटमी युद्ध में नहीं धकेलेग....
