इन दिनों मन बहलाने की गरज से कभी-कभार वह अपने दोस्तों के साथ मोबाइल पर मैसेज-मैसेज खेलता है।
रात उसके पुराने दोस्त ने व्हाट्सऐप पर एक तस्वीर भेजी। वह तस्वीर किसी पुराने मकान की थी। ऐसा मकान जिसका रंग-रोगन फीका पड़ा था। आस-पास की दुनिया कमजोर लग रही थी और इस बंद मकान के दरवाजे पर बड़ा ताला लटका था।
उसका मन उस दरवाजे और ताले पर अटक गया था। उसकी पत्नी शिखा कब की सो चुकी ....
