देश-दुनिया की खबरों पर नजर रखने वाले लोग पहले मियां बस्ती के नाम से परिचित नहीं थे। यह नाम पहले-पहल देश भर के लोगों को तब पता चला जब वहां के वाशिंदों से हाई कोर्ट ने पंद्रह दिन के भीतर अपनी कब्जे वाली जगह खाली करने को कहा। पचास हजार लोगों से एकाएक अपने घर को छोड़ने को कहना मामूली बात नहीं थी। इस से न सिर्फ मियां बस्ती बल्कि देशभर में खलबली मच गई। सोचने-समझने वाले लोगों ने इस फ....
