युद्ध क्यों होते हैं? क्या मानव प्रकृति में ही हिंसा निहित है? या फिर हमने अपनी सामाजिक-सार्वजनिक संस्थाओं का निर्माण इस तरह किया है कि उनके संरक्षण के लिए युद्ध अनिवार्य है? सभ्यता के इतिहास में इन सवालों के बहुत साफ जवाब नहीं मिलते। साल 2014 में इयान मॉरिस की किताब ‘वॉरवॉट इज इट गुड फॉर’ में तो युद्ध की अच्छाइयां बताई गई हैं। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रहे इ....
