अब तो मुझे चिंता सताने लगी है ऐसे सभी ‘काकी’ की फिलहाल तो अपने गांव वाली काकी की। यदि पकड़ी गई, या तो वारे-न्यारे हो जाएंगे या फिर उनके साथ जुल्म की इंतेहा हो जाएगी। इतिहास की पहली कक्षा खत्म कर अभी-अभी टीचर रूम में आकर बैठा हूं, वहां तो अभी भी बुढ़िया-कथा चल रही है, एक ऐसी बुढ़िया जिसे कोई जानता नहीं पर चर्चा सभी कर रहे हैं। हमारे साथी लेक्चरर और रीडर लोग दावा कर रहे हैं, बुढ़ि....
