प्रेमचंद की परवर्ती पीढ़ी में फणीश्वरनाथ रेणु (4 मार्च 1921-11 अप्रैल 1977) निस्संदेह बेहद पठनीय, उल्लेखनीय और लोकप्रिय रचनाकार हैं। ऐसे सदाबहार लेखक की जयंती पर कई पोस्ट सोशल मीडिया पर पढ़ी जा सकती हैं। पाठकों को उनकी आंचलिक शब्दावलियों से बेशक दिक्कतें आती हैं, मगर जब लोक-राग में रचे-पगे शब्दों से उनका परिचय होने लगता है, तब वे रेणु-साहित्य का भरपूर रसपान करने लगते हैं। रेणु उन ....
