ऑस्ट्रेलियन लेखक और पत्रकार कार्ल क्रॉस का प्रसिद्ध कथन है कि मनुष्य को अंत में वहीं लौटना पड़ता है जहां से वह शुरू करता है इसी में उसकी सार्थकता निहित है। इस कथन को पढ़ते हुए साहित्यिक कृति के रूप में राही डूमरचीर के इस काव्य संग्रह ‘गाड़ा टोला’ के महत्व और अर्थवत्ता का बोध होता है। यह काव्य संग्रह झारखंडी समाज, व्यक्ति, प्रकृति, प्रेम और घटनाओं पर पुनर्विचार का एक सशक....
