वो एक शहर
हमारे लिए यही एक शहर
हमारे सपनों का शहर था
जहां पहुंचने के लिए
रावी के ऊपर झूलता हुआ एक पुराना पुल था
और मुहाने पर ‘गांधी गेट’
जिसे हम दिल्ली दरवाजा कहते थे
बड़े शहर के नाम पर बड़ा दरवाजा
इसी दरवाजे से होकर
हमारे भीतर खुलनी थी
छोटी-छोटी खिड़कियां
हम छोटे-छोटे गांव के ब....
