इक्कीसवीं सदी के दूसरे दशक में उभरे कुछ उम्दा कथाकारों में उमा शंकर चौधरी की कहानियों ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। फिलहाल, उमा के पास तीन कहानी संग्रह हैं। ‘अयोध्या बाबू सनक गए हैं’ शीर्षक से पहले कहानी संग्रह में कुल सात कहानियां हैं। ‘कट टू दिल्ली और अन्य कहानियां’ उनका दूसरा कहानी संग्रह है। इसमें पांच कहानियां संकलित हैं। चार कहानियों का तीसरा संकलन &lsq....
