पल्लवी की शादी हुए अभी सप्ताह भर ही हुआ था। पल्लवी अपने मायके में जींस-टॉप पहनती थी। वो अपने साथ कुछ जींस और टॉप लेकर भी आई थी।
सकुचाते हुए और बहुत डरते हुए वो अपनी सास
माधवी से बोली- ‘‘मां जी, मैं साड़ी मे कंफर्टेबल फील नहीं करती। साड़ी में बार-बार पैर फंस जाता है। मैं अपने साथ कुछ पुराने जींस-टॉप लाई थी। अगर आप कहें तो उसको पहन कर काम करूं?’’
माधवी ने मुस्कुरा....
