जाने-माने कथाकार विभूतिनारायण राय का सद्य प्रकाशित उपन्यास ‘रामगढ़ में हत्या’ 2009 में प्रकाशित ‘प्रेम की भूतकथा’ के चौदह वर्ष बाद प्रकाशित हुआ है। ‘प्रेम की भूतकथा’ की तरल एवं संवेदनशील भाषा प्रेम के आख्यान को रचने में सहायक हुई थी। उस उपन्यास में सौ वर्ष पहले मसूरी में हुई हत्या की रहस्यमय गुत्थी को सुलझाते हुए मेडम रिप्ले बीन की विक्टोरियन-युग की नैतिकता को ....
