जयशंकर प्रसाद की जयंती के बहाने...
30 जनवरी, छायावाद के चार प्रवर्तकों में एक जयशंकर प्रसाद की जयंती है। 1890 में इसी दिन वाराणसी में जन्मे प्रसाद का 14 जनवरी, 1937 को उसी चिर-परिचित मिट्टी पर देहावसान हुआ। कविता, नाटक, कहानी, उपन्यास, निबंध आदि विधाओं को अपनी लेखनी से समृद्ध करते प्रसाद ने पचास से कम उम्र पाकर भी काफी-कुछ लिखा। पिता के साथ बचपन में की गई ऐतिहासिक और प्राची....
