अचानक वह एक ऊंचे पद पहुंच गया। उसे उच्च पद के मुताबिक बड़ी गाड़ी भी मिली और सरकारी बंगला भी। वह हैरान हुआ यह देखकर कि उसका ऑफिस कुछ कदमों की दूरी पर ही है। यह सुबह ड्राइवर को गाड़ी के लिए मना कर पैदल ही मस्ती में ऑफिस पहुंच गया। सबके सब चौंक गए और दूसरे अधिकारी समझाने आए कि ऐसे ऑफिस थोड़े आते हैं। फिर कैसे आते हैं?
ऑफिस की गाड़ी पर! आप तो सारा डेकोरम ही तहस नहस कर दोगे। दूसर....
