चंद्र

चंद्र की तीन कविताएं

श्रम के जीवित शब्द

एक कवि
बहुत दिन तक
जिंदा 
रह 
सकता है
कविता के बिना
लेकिन 
जरा सोचें
खेतों में जो
श्रम के जीवित शब्द होते हैं
उसके बिना 
कवि 
आखिर कितना दिन तक
जिंदा रह सकता है।

तुमने पौधों में पानी नहीं दिया था

तुमने पौधों में पानी नहीं दिया था
इसलिए इतनी उदास....

Subscribe Now

पाखी वीडियो


दि संडे पोस्ट

पूछताछ करें