उनकी आंखें लाल थीं और आंख नाक से पानी बह रहा था। जिसे वे बार-बार अपनी मैली कुचैली कमीज की बांह से पोंछ रहे थे! उनकी सांस अजीब तरह से अटक-अटक कर चल रही थी। उन तीनों की उम्र नौ से बारह साल की रही होगी। वे एक जंग ऽाएं अधटूटे कूड़े के ड्रम के पास बैठकर बारी-बारी से एक थैली में मुंह डालकर सूंघते फिर थैली दूसरे को पकड़ा देते। थैली से पेस्ट जैसा कुछ निकाल ब्रेड पर लगाकर खाने लगते। क....
