जिंदगी
तू पहेली मत बन
जैसी है, वैसी ही रह
सीधी-साधी
रंग-रोगन, बनना-संवारना
लटके-झटके
तेरे बस के नहीं
सब दिखावा है
उम्मीदें-इरादे
सुख-दुख
अच्छा-बुरा
सब मेरा है
नजरिया है
तुझे उसका बोझ उठाने की
जरूरत नहीं
तू बस चलती रह
सहजता से
सरलता से
मैं तेरे साथ हूं।
Subscribe Now
