इस वक्त दिन का वह समय हो रहा है जब दुकानदार दोपहर का भोजन कर, कुछ सुस्ताने के बाद अपनी दुकानों पर लौटते हैं। इस समय धूप तेज है और सड़कों पर आवाजाही मध्यम। एक ढाई साल का बच्चा अभी-अभी दोपहर की नींद से जागा है। आया ने गोद में लिए उस बच्चे को प्रांगण में बनी हुई क्यारी की ओर लटका दिया है। ---बच्चा अपनी ‘सू-सू’ की धार को एकाग्रचित्त होकर देख रहा है। कुछ पल बाद वह अपनी आया की ओर देख....
