‘वक्त आएगा तो देखा जाएगा।’ माया ने धीमी आवाज में जवाब देकर विल्सन के लेक्चर में ब्रेक लगा दी।
गाड़ी कनॉट प्लेस तक पहुंचने ही वाली थी लेकिन बाराखंभा की रेडलाइट से पहले ट्रैफिक में फंस गई। विल्सन ने माया के चेहरे को देखा-वह गंभीर मुद्रा में बैठी जेब्रा क्रॉसिंग पार करते लोगों को देखे जा रही थी। जितने चेहरे, उतने ही मिजाज की झलकियां।
‘मुझे नहीं लगता, इतनी ग....
