नकासुर ने एक बार दाईं ओर देखा फिर बाईं ओर देखा। दाढ़ी खुजाई और धीरे से मुस्कराया। फिर सामने विशाल भीड़ देखकर मुदित होते हुए हाथ नचाया और बोला-भाइयों और बहनों...हमारा देश अमेरिका, चीन से भी आगे निकल गया है, विश्वगुरु बनने जा रहा है। अब सब भारत की तरफ देख रहे हैं...उसका मार्गदर्शन चाहते हैं...और आप जानते हैं ये कैसे हुआ है...भीड़ स्तब्ध होकर नकासुर का मुंह ताकने लगी।
नकासुर ने ....
