मोहब्बत
अपनी खुशियों की स्वीकृति के लिए भी
उन्होंने तुम्हारी तरफ देखा
देखा कि तुम्हारे चेहरे पर सहमति के कितने प्रतिशत निशान हैं
अस्सी प्रतिशत हां दिखने के बावजूद
बीस प्रतिशत न वाले निशानों ने
उनके कदम रोक लिए
नहीं तुमने नहीं उन्होंने कभी खुद को ही खुश नहीं रखा
कि जिस समाज में लड़कियों से पूछी नहीं जाती उनकी सहमति
उस ....
